
टेलीविजन शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ये घर घर में नैतिक नाम से फेमस हुए करण मेहरा काफी समय से अपने घर में नए मेहमान के आने की तैयारियां कर रहे थे। बुद्धवार रात को इस मेहमान ने उनके घर में दस्तक दे दी है। जी हां करण मेहरा के घर बेटे ने जन्म लिया है।
ये भी पढ़ें: घर पर ही अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी बियोंसे नोल्स!

ये भी पढ़ें: जब श्रीदेवी के कमरे में नशे में धुत्त होकर संजय दत्त ने की थी यह हरकत…
काफी समय से करण की बीवी निशा के बेबी बंप की तस्वीरे मीडिया में छाई हुई थी ऐसे में उनके फैंस को उनके बेबी का काफी इंतजार था। हालांकि अब ये इंतजार उनके बेटे के फोटो को लेकर होने लगेगा।