अन्तर्राष्ट्रीय

टीसीएस, इन्फोसिस के खिलाफ अमेरिका ने शुरू की जांच

american flagन्यूयार्क : अमेरिका सरकार ने एच1-बी वीजा नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए भारत की दो सबसे बड़ी भारतीय आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की है। यह बात मीडिया में आई खबरों में कही गई। न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि श्रम विभाग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस के खिलाफ अनुबंध के तहत विदेशी प्रौद्योगिकी कामगारों के लिए वीजा संबंधी नियमों के संभावित उल्लंघन के खिलाफ जांच शुरू की है। उनके पास इलेक्ट्रिक कंपनी सदर्न कैलिफोर्निया एडिसन का अनुबंध था। रपट में कहा गया कि इलिनॉयस के सांसद रिचर्ड डर्बिन और अलाबामा के जेफ सेशंस ने कहा कि बिजली कंपनी ने हाल ही में 500 से अधिक प्रौद्योगिकी कर्मचारियों की छंटनी की और दावा किया गया कि इनमें से कइयों को अपने स्थानापन्न कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने पर मजबूर किया जो भारतीय कंपनियों द्वारा अस्थायी कार्य वीजा पर आए आव्रजक थे।

Related Articles

Back to top button