टीसीएस का बाजार पूंजीकरण मूल्य 419824 करोड़ रुपये
मुंबई । टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण मूल्य 4 19 823.96 करोड़ रुपये के साथ देश की सर्वाधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़े के मुताबिक टीसीएस के अलावा देश की 1० सर्वाधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में शामिल रहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (2 63 154.56 करोड़ रुपये) आईटीसी (2 56 785.91 करोड़ रुपये) ओएनजीसी (2 3० 356.57 करोड़ रुपये) इंफोसिस (2 ०4 812.81 करोड़ रुपये) कोल इंडिया (1 7० 194.44 करोड़ रुपये) एचडीएफसी बैंक (1 55 257.43 करोड़ रुपये) विप्रो (1 38 3०9.16 करोड़ रुपये) भारती एयरटेल (1 26 117.97 करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान युनिलीवर (1 24 924.35 करोड़ रुपये)। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों को कुल बाजार पूंजीकरण मूल्य पिछले सप्ताह 67 61 159.76 करोड़ रुपये रहा।