जीवनशैली

टी बैग्स का ऐसा इस्तेमाल जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

टी बैग्स की आपने चाय तो खूब पी होगी लेकिन क्या कभी आपने इसका सौंदर्य बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है. जी हां, आज हम आपको टी बैग्स के ऐसे ही इस्तेमाल बता रहे हैं जिससे आप खूबसूरती आसानी से बढ़ा सकते हैं.

टी बैग्स का ऐसा इस्तेमाल जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

  • क्या आप जानते हैं सनबर्न की जलन को ठीक करने और आराम देने में टीबैग बहुत मदद करता है.
  • टूटे हुए नाखून को ठीक करता है.
  • सूजी हुई आंख पर टीबैग मलने से आराम मिलता है.
  • ड्रेंड्रफ से बचने, बालों को शाइन करने के भी काम आता है.
  • जहरीले दाने में आराम पहुंचाता है.
  • सांस की बदबू खत्म करने, मसूड़ों की बीमारी से बचाने और दांतों के क्षय को रोकने के काम आता है.
  • त्वचा से ऑयल कंट्रोल करता है और त्वचा को तरोताजा बनाता है.
  • रेजर के कटने पर होने वाली जलन से आराम पहुंचाता है.
  • त्वचा को क्लीन करने के काम आता है. ये स्पा जैसा अनुभव करा सकता है.
  • मुंहासे की समस्या को ठीक करता है.
  • मेकअप क्लीन करने के काम आता है.
  • इसके अलावा भी टी बैग के कई इस्तेमाल है.
 

Related Articles

Back to top button