स्पोर्ट्स

टी-20 में कोहली का कमाल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
virat-kohli_reuters_m3_48TzJiY दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल टीम इंडिया के विराट कोहली ने टी-20 में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी-20 में 50 की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 में रनों के औसत के मामले में कोहली के आस-पास भी कोई नहीं है।

रनों के मामले में सबसे ज्यादा औसत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच दूसरे नंबर पर हैं। इनके रनों का औसत 40 का है। वहीं 39.28 की औसत के साथ फॉफ डुपलेसिस तीसरे नंबर पर हैं।

बात करें भारतीय खिलाड़ियों कि तो कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अपने अभी तक के 46 मैचों के करियर में 34.21 की औसत से 958 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान धोनी हैं। धोनी ने 33.29 की औसत से 54 मैचों में 899 रन बनाए हैं।

टी-20 के बादशाह विराट
टी-20 फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों में विराट सबसे आगे हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन (1165 रन) उन्हीं के हैं। वहीं सबसे ज्यादा अर्धशतक (11) भी उन्होंने ही बनाए हैं।

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button