स्पोर्ट्स

टी-20 विश्वकप 2020 : आईसीसी ने मैच शेड्यूल का किया ऐलान


दुबई : आईसीसी ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सातवें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा। पांच हफ्ते तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से पर्थ स्टेडियम में होगा। इस विश्व कप में 18 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे। पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहे और अब उन्हें 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। आईसीसी सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। आइसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूनार्मेंट में सीधा प्रवेश मिला है। इनमें शीर्ष रैंकिंग के पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं। लेकिन पूर्व चैंपियन और तीन बार के उप विजेता श्रीलंका और बांग्लादेश को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में छह अन्य क्वालीफायर्स के साथ खेलना होगा।
ग्रुप- 1 : पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, क्वालिफायर, क्वालिफायर            ग्रुप- 2 : भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, क्वालिफायर, क्वालिफायर
2020 की संजय सारिणी
अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)
अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)
नवंबर 2- क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)
नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)
नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 5- भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 8- भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
सेमीफाइनल
नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)
नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। महिला टीमों को भी दो गु्प में बांटा गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन पांच मार्च को एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 21 फरवरी को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी।
ग्रुप ए
ऑस्ट्रेलिया (डिफेंडिंग चैंपियन और 4 बार की विजेता- 2010, 2012, 2014, 2018)
न्यूजीलैंड
भारत
श्रीलंका
क्वालियर 1
ग्रुप बी
इंग्लैंड (2009 की चैंपियन)
वेस्टइंडीज (2016 चैंपियन)
दक्षिण अफ्रीका
पाकिस्तान
क्वालिफायर 2
महिला 2020 टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
फरवरी 21- ऑस्ट्रेलिया vs भारत (सिडनी शो ग्राउंड)
फरवरी 22- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर 2 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 22- न्यूजीलैंड vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 23- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 24- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 24- भारत vs क्वालिफायर 1 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 26- वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1 (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- भारत vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 28- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 28- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 29- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 29- भारत vs श्रीलंका (जंक्शन, ओवल)
मार्च 1- दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 1- इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 2 – श्रीलंका vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
मार्च 2 – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
मार्च 3- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 2 (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 3- वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी शो ग्राउंड)
सेमीफाइनल
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
फाइनल
मार्च 8- (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

Related Articles

Back to top button