स्पोर्ट्स
टी-20 विश्व कप में हेलमेट लगाएंगे अम्पायर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/umpire-helmet-1454133763.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
भारत में मार्च-अप्रैल में होने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी अम्पायर हेलमेट लगाएंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को इस सम्बंध में एक निर्देश जारी किया। आईसीसी के मुताबिक क्रिकेट में मैच अधिकारियों की सुरक्षा भी सर्वोपरि है।
![umpire-helmet-1454133763](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/umpire-helmet-1454133763-300x214.jpg)
आईसीसी ने यह निर्देश बीते दो महीनों में दो अम्पायरों के अस्पताल में भर्ती जिए जाने के बाद आया है। दिसम्बर में भारत में हुए रणजी मैच के दौरान आस्टे्रलियाई अम्पायर जान वार्ड के सिर पर गेंद से चोट लगी थी। वह अस्पताल ले जाए गए थे।
इसी तरह 20 जनवरी को भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में हुए एकदिवसीय मैच के दौरान इंग्लिश अम्पायर रिचर्ड कैटरबॉरो को चोट लगी थी।