टी-20 सर्वोच्च स्कोर में टीम इंडिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर
इंदौर। भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर के मामले में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. भारत ने इस मैच में 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रना बनाए जो टी-20 में किसी भी टीम बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
इस मामले में उसने श्रीलंका के साथ दूसरा स्थान साझा किया है. श्रीलंका ने 14 सितंबर 2007 को केन्या के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 260 बनाए थे. भारत ने इस मैच में उसी के खिलाफ इस स्कोर को छू लिया. टी-20 में सर्वोच्च स्कोर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है.
टीम इंडिया का कमाल, होलकर स्टेडियम में हर फॉर्मेट में अजेय रहने का बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने छह सितंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ ही तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. यह भारत का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 अगस्त 2016 को लाउडरहिल (फ्लोरिडा) में चार विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे.