स्पोर्ट्स

टी20 एशिया कप 2016: भारत बनाम श्रीलंका आज

104899-india-vs-sri-lankaदस्तक टाइम्स एजेंसी/मीरपुर: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे अहम खिलाड़ियों की चोटों से जुड़ी चिंताओं के बावजूद भारत आज यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के राउंड रोबिन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।

चोटों के बावजूद भारत को श्रीलंका के खिलाफ जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है जिसे हाल में घरेलू सीरीज में उसने 2-1 से हराया था। श्रीलंका के कप्तान और स्ट्राइक गेंदबाज लसिथ मलिंगा की घुटने की समस्या दोबारा उभर आई है और उनके टूर्नामेंट में आगे खेलने पर संदेह के बादल छाए हैं।

कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद कहा, मुझे नहीं पता कि लसिथ अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा या नहीं क्योंकि यह फिटनेस से जुड़ा मुद्दा है। उसकी चोट दोबारा उभर आई है। गत विश्व टी20 चैम्पियन की चुनौती के बारे में चिंता करने की जगह भारतीय टीम चोटों के बीच अंतिम एकादश को संतुलित करने पर अधिक ध्यान देना चाहेगी।

कप्तान धोनी पीठ में जकड़न के बावजूद खेल रहे हैं जिसके कारण वह टीम के अधिकांश अभ्यास सत्र से बाहर रहे हैं। शिखर धवन भी बायें टखने में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व अनफिट हो गए। इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की यार्कर पर रोहित शर्मा के बायें पैर के अंगूठे पर भी चोट लगी। सूचना के अनुसार एहतियात के तौर पर रोहित का एक्सरे किया गया है और भाग्य से किसी तरह के फ्रेक्चर का नहीं पता चला है। दोनों सलामी बल्लेबाजों के चोटिल होने के कारण भारत की अंतिम एकादश पर सवालिया निशान लग गया है जिसमें पिछले आठ टी20 मैचों में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। भारत ने इस साल खेले आठ में से सात टी20 मैच जीते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ नयी सलामी जोड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन अगर रोहित और धवन दोनों बाहर हो जाते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ यह जिम्मेदारी रहाणे के साथ पार्थिव पटेल को मिल सकती है। पार्थिव टी20 में आईपीएल में भी अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए पारी की शुरुआत करते रहे हैं।

श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की पिच से भी गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी जितनी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से मिली थी। अगर पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिलती है तो फिटनेस हासिल करने के करीब पहुंचे धवन को भी मौका दिया जा सकता है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की यादगार पारी खेली थी लेकिन सुरेश रैना का प्रदर्शन चिंता का विषय है जो एक बार फिर तेज और उछाल लेती गेंदों के सामने बेबस दिखे। 

युवराज सिंह पिछले मैच में काफी रन नहीं बना पाए लेकिन उनकी जुझारू पारी की कप्तान ने भी तारीफ की और वह विश्व टी20 से पहले बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। धोनी को पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिला लेकिन इस प्रारूप में कभी भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत पड़ सकती है। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए अधिक चिंता की बात नहीं है। हालांकि यह देखना होगा कि एक महीने से कुछ अधिक समय में आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को आराम दिया जाता है या नहीं।

अगर नेहरा को आराम दिया जाता है तो टीम प्रबंधन भुवनेश्वर कुमार को उतार सकता है लेकिन पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। युवा खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से टी20 में टीम को मजबूती दी है। विशेषकर पांड्या ने जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावी प्रदर्शन किया है। बुमराह भी अच्छी गति से गेंदबाजी करने में सफल रहे हैं। स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का अंतिम एकादश में स्थान लगभग तय है। धोनी और टीम निदेशक रवि शास्त्री जब तक प्रयोग का मूड नहीं बनाते तब तक हरभजन सिंह और पवन नेगी को अपनी बारी के लिए इंतजार करना होगा।

बड़े खिलाड़ियों के संन्यास लेने की समस्या से जूझ रही श्रीलंका की टीम को कप्तान मलिंगा की चोट से बड़ा झटका लगा है। उसे बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 23 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे उसकी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं भी क्षीण हुई हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं:- 
भारत:- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, आशीष नेहरा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पार्थिव पटेल और भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका:- लसिथ मलिंगा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांदीमल, शेहान जयसूर्या, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदारा, नुवान कुलशेखरा, दासुन चनाका, दुष्मंता चमीरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, रंगना हेराथ, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, जैफ्री वांदरसे और सचित्र सेनानायके।

समय: मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button