स्पोर्ट्स

टी20 में शिखर धवन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 में 92 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने विंडीज को हराकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। धवन ने धमाकेदार पारी के दम पर पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे कर दिया है।टी20 में शिखर धवन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ा

शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया। धवन ने 62 गेंद पर 92 रन की पारी खेली और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

विंडीज के खिलाफ धवन का धमाका

रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शिखर धवन ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली। भारत को जीत के दरवाजे तक पहुंचाने वाले धवन को प्लयर ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा और बाबर आजम से आगे निकले

इस साल टी20 क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन ने 92 रन की पारी खेल हमवतन रोहित शर्मा और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया।

धवन के नाम 15 टी20 मुकाबलों में अब 572 रन हो गए हैं और वह पाकिस्तान के फखर जमां से महज 4 रन पीछे हैं। पाकिस्तान की तरफ से 563 रन बनाने वाले बाबर आजम को धवन ने पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा के नाम 16 टी20 मुकाबलों में कुल 560 रन हैं और वह चौथे नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button