राष्ट्रीय

टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में फैसला 21 को

नई दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में 21 दिसंबर को विशेष अदालत फैसला सुनाएगी। यूपीए कार्यकाल में 2008 में टूजी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस देने में अनियमितता की बात सामने आईथी, जिसे कैग ने 2010 में जारी अपनी रिपोर्ट में उजागर किया था। पटियाला हाउस कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने फैसले की तारीख मुकर्रर करते हुए कहा कि ‘मैंने मामले से संबंधित सभी फाइलों का गहन अध्ययन कर लिया है और अब 21 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे फैसला सुनाया जाएगा।’उन्होंने मामले में आरोपी व पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री ए राजा, डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल, बेटी कनिमोझी व अन्य आरोपियों को निजी तौर पर अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की। सुप्रीम कोर्ट ने जांच और अदालत में मामले की सुनवाई की खुद निगरानी की। कैग ने रिपोर्ट में कहा था कि स्पेक्ट्रम के गलत आवंटन से देश को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Related Articles

Back to top button