उत्तर प्रदेशफीचर्ड
टूटा योगी का मौन, बोले – मैंने किया EC के बैन का सम्मान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 72 घंटे के बैन के बाद पहला बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर हनुमान जयंती की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता है, उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है.
चुनाव आयोग ने बयानबाजी के चलते उन पर तीन दिन का बैन लगाया था, जो आज सुबह 6 बजे खत्म हो गया. यूपी के सीएम ने आज लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह अपने चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 72 घंटों में उन्होंने चुनाव आयोग के आदेश का पालन किया है.