स्पोर्ट्स

टूर्नामेंट में टॉप सीड पर पहुँची सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ sania-martina_650x400_51453807495
नई दिल्ली: टूर्नामेंट में टॉप सीड सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 12वीं वरीयता की एना गोर्नफील्ड (Anna Groenefeld) और कोको वांडेवेघे (Coco Vandeweghe) की जोड़ी को हराया।

सानिया-हिंगिस ने पहला सेट 23 मिनट में 6-2 से जीता। गोर्नफील्ड और वांडेवेघे ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया, लेकिन वर्ल्ड नंबर वन सानिया-हिंगिस ने 6-1 से सेट जीता और सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सानिया ने टूर्नामेंट में दिन का अपना दूसरा मैच भी खेला। मिक्स्ड डबल्स में सानिया ने इवान डोडिज के साथ खेलते हुए यारासोवा स्वेडनोवा (Yaroslava Shvedova) और ऐहसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को हरा दिया। सानिया और डोडिज ने करीब एक घंटे में 7-5, 6-2 से मैच जीता।

मिक्सड डबल्स में मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस की जोड़ी ने दूसरे दौर का मैच जीत लिया। दोनों ने स्लोएंस स्टीफेंस और जीन-जूलियन रॉजर को 6-1, 6-2 से हराया। पेस-हिंगिस की जोड़ी ने मैच 50 मिनट में जीता। क्वार्टर-फाइनल में पेस-हिंगिस की जोड़ी का सामना सानिया मिर्जा और इवान डोडिज से होगा।

वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को क्वार्टर-फाइनल में आसानी से हरा दिया। जोको ने पहला सेट सिर्फ 32 मिनट में 6-3 से जीता। दूसरे और तीसरे सेट में निशिकोरी का प्रदर्शन उनके स्तर से काफी नीचे रहा और मैच नहीं बचा सके। जोको ने मैच 6-3, 6-2, 6-4 से जीता। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने पिछले 9 साल में छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

वहीं वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर ने छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टॉमस बर्डिच को 7-6, 6-2, 6-4 से हराया। पहले सेट में बर्डिच ने टक्कर जरूर दिया, लेकिन बाद के दो सेट जीतने में फेडरर को ज्यादा समय नहीं लगा। फेडरर यहां पिछले 13 साल में 12वीं बार सेमीफाइनल खेलेंगे।

महिलाओं में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को रोकने में मारिया शारापोवा नाकाम रहीं। छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकीं सेरेना को पहले सेट में रूसी खिलाड़ी ने चुनौती जरूर दिया, लेकिन सेरेना ने 55 मिनट में गेम 6-4 से जीता। दूसरा सेट जीतने में 21 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना को 36 मिनट लगे और उन्होंने 6-1 से सेट जीता।
सेमीफाइनल में सेरेना का सामना नंबर 4 खिलाड़ी एग्निएज़का रदवांस्का से होगा।

 

Related Articles

Back to top button