टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और स्टोरकीपर के लिए बम्बर भर्ती, जल्द करे आवेदन
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन : Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission – UKSSSC) ने टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और स्टोरकीपर के 221 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद विवरण: टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और स्टोरकीपर, कुल पद 221
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से आईटीआई/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा होनी चाहिए.
वेतनमान:
क्र.सं. | पद | वेतनमान: |
1 | जूनियर असिस्टेंट | 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2000/- |
2 | असिस्टेंट स्टोरकीपर | 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2600/- |
3 | तकनीशियन | 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2600/- |
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. | वर्ग | आवेदन शुल्क |
1 | सामान्य (अनारक्षित) | रुपये 300/- |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग | रुपये 300/- |
3 | अनुसूचित जाति | रुपये 150/- |
4 | अनुसूचित जनजाति | रुपये 150/- |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन : Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission – UKSSSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 12 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.