टेक्सास में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत
ह्युस्टन : अमेरिका में टेक्सास के एडिसन हवाई अड्डे पर रविवार को एक छोटा विमान उड़ान भरते समय हैंगर(विमानशाला) से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी। एडिसन सिटी की प्रवक्ता मैरी रोजनब्लीथ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 10 मिनट पर दो इंजन वाला ‘दि बीचक्राफ्ट बी ई -350 विमान उड़ान भरने के दौरान हैंगर से टकराया गया और उसमें आग लग गयी। विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गयी। रोजनब्लीथ ने कहा, इस हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। विमान ने एडिसन से डल्लास के लिए उड़ान भर रही थी। एडिसन से डल्लास की उड़ान मात्र 15 मिनट की है। यह एक निजी विमान था और फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उस पर कौन-कौन लोग सवार थे। राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने ट्विटर पर कहा कि हादसे की जांच के लिए एक टीम को मौके पर रवाना किया गया है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बयान जारी करके कहा कि दुर्घटना के समय हैंगर के अंदर कोई नहीं था। उसने कहा कि जांचकर्ताओं की एक टीम एडिसन रवाना हो गयी है।