टेक बनाएगा ट्रैवल को आसान
टेक सेवी ट्रैवलर्स के लिए मार्केट में नई-नई सुविधाओं से लैस कई प्रोडक्ट और डिवाइसेज उपलब्ध हैं, जो यात्रा को काफी आरामदेह बना सकते हैं। काड्र्स के झंझट से पाएं छुटकारा अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के काड्र्स को सहेजकर रखने की चिंता से बेफिक्र हो जाइए। एवीआईआईक्यू का पोर्टेबलबैग आपकी सारी जरूरतें पूरी कर देगा। इसमें फोन, कैमरा और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को यूएसबी हब से चार्ज करने की सुविधा है। इसमें काड्र्स के रखरखाव के लिए केबल रैक सिस्टम भी लगा है।
सामान भूल जाने पर करेगा अलर्ट अक्सर यात्रा के दौरान हम होटल की चाबी, पर्स या फोन वगैरह इधर-उधर कहीं रखकर भूल जाते हैं और फिर इसी परेशानी में छुट्टियां खराब कर लेते हैं। लेकिन अब फिक्र की बात नहीं, डिजिटल आई का कोबरा टैग आपके हर सामान की निगरानी करेगा। अगर कहीं कोई सामान भूल जाते हैं, तो यह आपको अलर्ट भी करेगा। इसके लिए डिवाइस के फीचर को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
आईफोन को हिटकेस रखेगा सुरक्षित एडवेंचर पसंद लोगों के लिए अपना कीमती फोन सुरक्षित बचाकर रखना बड़ा चैलेंजिंग होता है। खासकर अगर आप स्कींइग या सर्फिंग कर रहे हैं, तो फोन के डैमेज होने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में इस बार ट्रैवल पर जाते समय वाटरप्रूफ और शॉकप्रूफ हिटकेस प्रो को ट्राई कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की एक दूसरी खूबी यह है कि इसमें एक वाइडऐंगल लेंस लगा है, जो पानी के भीतर भी रोमांचक पलों को कैमरे में कैद करने की क्षमता रखता है।
अगर चाहें, तो आईफोन में लगे हिटकेस को हेलमेट में लगाकर अपने एडवेंचर की डॉक्यूमेंट्री भी बना सकते हैं। म्यूजिक का उठाए लुत्फ म्यूजिक में सभी को अट्रैक्ट करने की खूबी होती है। अगर आप गोवा जैसे बीच पार्टी टाउन की सैर पर हैं, तो नूफोर्स का क्यूब सेप वाला छोटा स्पीकर साथ ले जाना न भूलें। जर्नी में यह आपके बहुत काम आएगा। इसका वजन भी कम है। इसे यूज करने के लिए सिर्फ एक कनेक्टर की जरूरत है, जिसे आईपॉड नैनो से कनेक्टकर कस्टम साउंडट्रैक का लुत्फ उठा सकते हैं।