अन्तर्राष्ट्रीय
‘टेड-2’ के गाने में आवाज देंगी अमांडा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/Amanda-Seyfried.jpg)
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा सेफ्रेड आगामी हास्य फिल्म ‘टेड -2’ में सेथ मैकफार्लेन के गीत को अपनी आवाज देंगी। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक ‘मिलियन वेज टू डाय इन द वेस्ट’ की अभिनेत्री ने अपनी मनमोहक आवाज से अपने सहकर्मियों व गीतकार मैकफैर्लेन को इतना प्रभावित कर दिया कि उन्होंने इस फिल्म में उनके लिए एक विशेष गीत तैयार कर दिया। मैकफैर्लेन ने कहा ‘‘वह टेड-2 के गाने में अपनी आवाज दे रही हैं उनकी आवाज बेहद मनमोहक है।’’ इधर सेफ्रेड ने कहा ‘‘उन्होंने बेहद अच्छा गीत लिखा है लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं अपनी रफ्तार पकड़ रही हूं या नहीं।’’