टेनिस : अंकिता ऋतुजा हुईं बाहर
वाशि (महाराष्ट्र)। गणेश नाइक आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को भारत की अंकिता रैना और ऋतुजा भोसले अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के अतिरिक्त तीन अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इनमें दूसरी वरीयता प्राप्त डायना मार्सिंकेविका तीसरी वरीयता प्राप्त गियोइया बारबीरी और छठी वरीयता प्राप्त जेड विंडले को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में शामिल भारत की तरफ से शीर्ष खिलाड़ी पांचवी वरीयता प्राप्त अंकिता ने पहले चरण में जीत दर्ज कर उम्मीदें जगा दी थीं लेकिन दूसरे चरण में थाईलैंड की पींगटार्न प्लीप्यूक ने उन्हें दो घंटे तक चले मुकाबले में मात दे दी। पहला सेट हारने के बाद प्लीप्यूक ने संघर्षपूर्ण वापसी की और मैच 4-6 7-6(5) 6-1 से जीत लिया। वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली एक अन्य भारतीय खिलाड़ी ऋतुजा का सफर जॉर्जिया की आठवीं वरीयता प्राप्त ओक्साना कालाश्निकोवा ने दूसरे चरण में समाप्त कर दिया। कालाश्निकोवा ने ऋतुजा को सीधे सेटों में 6-2 6-3 से हराया।