ब्रेकिंगराष्ट्रीय

टेरर फंडिंग मामले में घूस लेने का आरोप, एनआईए के दो अफसर सस्पेंड

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने दिल्ली के एक कारोबारी से कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के दो अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया है। इनमें से एक अधिकारी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) स्तर का है। इन अधिकारियों पर मुंबई हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी सरगना हाफिज सईद से जुड़े एक टेरर फंडिंग मामले में कारोबारी का नाम शामिल न करने के लिए उनसे रिश्वत मांगने का आरोप है। ईटी ने पिछले महीने सबसे पहले यह रिपोर्ट दी थी कि एनआईए की इंटेलिजेंस और ऑपरेशन विंग के एक एसपी और दो जूनियर अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसके बाद एनआईए ने डीआईजी स्तर के एक अधिकारी की ओर से जांच का आदेश दिया था। सूत्रों ने बताया कि होम मिनिस्ट्री ने एनआईए को तुरंत एसपी और डेप्युटेशन पर आए एक असिस्टेंट को निलंबित करने को कहा है। इनके खिलाफ एनआईए ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस रैकेट में शामिल अन्य अधिकारियों को पहले ही एनआईए की ओर से निलंबित किया जा चुका है। इस बारे में संपर्क करने पर होम मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।
एसपी और दो जूनियर अधिकारियों ने दिल्ली के कारोबारी के खिलाफ सर्च वॉरंट हासिल किया था और बाद में तलाशी ली गई थी। ऐसा आरोप है कि एनआईए के अधिकारियों ने एक गवाह से बयान लिया था, जिसे वसूली के रैकेट में शामिल माना जा रहा है। यह मामला हाफिज सईद की फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन से जुड़ा है। मस्जिद बनाने और मदरसा में शिक्षा जैसे धार्मिक कार्यों की आड़ में दिल्ली और हरियाणा में समर्थक, स्लीपर सेल बनाने और सुविधाएं जुटाने के लिए एक षडयंत्र रचने के आरोप में सईद और उसके सहयोगी शाहिद महमूद और अन्यों के खिलाफ 2018 में मामला दर्ज किया था। एनआईए ने इस मामले में दिल्ली के मोहम्मद सलमान और मोहम्मद सलीम और राजस्थान में नागौ के मोहम्मद हुसैन मोलानी को गिरफ्तार किया था। इस वर्ष जुलाई में एनआईए ने संयुक्त अरब अमीरात से गुजरात के कारोबारी मोहम्मद आरिफ को प्रत्यर्पित कराने में सफलता हासिल की थी। एनआईए ने अभी तक हाफिज सईद सहित आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ दो चार्जशीट दायर की है।

Related Articles

Back to top button