टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को न चुने जाने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल
![टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को न चुने जाने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/11-1-696x393.jpg)
टेस्ट टीम चुने जाने के बाद से ही रोहित शर्मा के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब हरभजन सिंह ने भी चयनकर्ताओं के टीम चयन पर नाराजगी जताई है।
एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी के बाद भी रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं दिए जाने से भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह काफी नाराज हैं।
टेस्ट टीम चुने जाने के बाद से ही रोहित शर्मा के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब हरभजन सिंह ने भी चयनकर्ताओं के टीम चयन पर नाराजगी जताई है। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं…आखिरकार चयनकर्ता सोच क्या रहे हैं ??? किसी को कोई अंदाजा है क्या ? मेरे से तो यह हजम नहीं हो रहा, कृपया आप ही बता दें।
साल 2013 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने 25 टेस्ट में 1479 रन बनाए हैं। रोहित का औसत टेस्ट में 39.97 का रहा है और उन्होंने तीन शतक के साथ 9 अर्धशतक बनाए हैं।
एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा ने 5 मुकाबले में 105 की औसत से कुल 317 रन बनाए जिसमें 111 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी।
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में खेला जाना है। मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में पहली बार चुना गया है जबकि ओपनर शिखर धवन को इंग्लैंड में खराब फॉर्म के बाद बाहर कर दिया गया है।