टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस कर बहाया पसीना

ढाका: बंगलादेश दौरे पर पहुंच चुकी टीम इंडिया ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में सोमवार को 3 घंटे तक कड़ा अभ्यास किया। भारत को इस दौरे में फातुल्ला में 10 जून से एकमात्र टेस्ट खेलना है जिसके बाद टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम, बंगलादेश के 18 दिवसीय दौरे के लिए ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही अभ्यास के लिए उतर पड़ी। भारतीय बल्लेबाजों ने नेट पर बल्लेबाजी का कड़ा अभ्यास किया। भारत का फातुल्ला टेस्ट से पहले एक दिन का अभ्यास का कार्यक्रम था लेकिन उसने इसमें सोमवार को दोपहर का अभ्यास सत्र भी जोड़ दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने वार्मअप में कुछ एक्सरसाइज, हल्की फुल्की भागदौड़ करने के अलावा कुछ फुटबाल भी खेली। भारतीय खिलाड़ियों का नेट अभ्यास 3 घंटे से कुछ अधिक समय तक चला जिसमें स्पिन और तेज गेंदबाजी खेलने पर जोर दिया गया। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।