ज्ञान भंडार

टेस्ला का दावा- दुनिया की सबसे हाई स्पीड कार

Stars_of_2016-large_trans++BZbcvutI8UqFscWeOLocK2TkjYp2n5Iz5TGsANvCLjUनई दिल्ली : अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने बैटरी से चलने वाली दुनिया की सबसे हाई स्पीड कार बनाने का दावा दिया है। कंपनी ने ये दावा किया है वो महज 2.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है।

यही नहीं एक बार चार्ज करने पर ये कार 500 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय करेगी। कंपनी ने 100 किलोवाट का एक नया बैटरी पैक बनाया है। जिसे गाड़ियों में लगाने के बाद स्पीड में बढ़ोतरी तो होगी ही साथ ही इनकी रेंज भी बढ़ जाएगी। कंपनी इस नये बैटरी पैक को अपनी सेडान कार एस पी100 डी और एसयूवी एक्स मॉडल में इस्तेमाल करेगी।

कंपनी का कहना है इस बैटरी पैक के लगने के बाद स्पीड के मामले में स्पोर्ट्स कारों को ये पीछे छोड़ देगी। मॉडल एस पी 100 डी की कीमत का भी कंपनी ने खुलासा कर दिया है। इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये है। जबकि एक आम स्पोर्स्ट कार की कीमत इससे कई गुना ज्यादा है।

 

Related Articles

Back to top button