साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। समय से टैक्स का भुगतान न करने पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने उनके खातों की जब्त कर लिया है। GST विभाग के अनुसार महेश बाबू पर कुल 18.5 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। इस टैक्स का उन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया, जिसके चलते विभाग को यह कार्रवाई करने पड़ी है।
खबरों की मानें तो महेश बाबू के एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआई बैंक खातों को GST विभाग ने जब्त किया है। इन खातों में महेश बाबू के 73.5 लाख रुपए हैं। बताया जा रहा है कि इस राशि में विभाग ने कर, ब्याज और जुर्माना शामिल किया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महेश बाबू के एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपए की राशि का भुगतान हो चुका है। वहीं आज विभाग उनके आइसीआइसीआइ की जांच करेगा।
बताया जा रहा है कि महेश बाबू साल 2007-08 के दौरान कई उत्पादकों के ब्रांड एंबेस्डर रहे और कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया। साथ कई उत्पादों का प्रचार भी किया। इन सभी से प्राप्त राशि पर टैक्स योग्य सेवाओं के लिए सर्विस टैक्स नहीं चुकाया था। इसके बाबत GST विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि महेश बाबू काफी समय से अपने इन खातों को नहीं चला रहे हैं। पता हो कि महेश बाबू साउथ सिनेमा जाने-माने एक्टर है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। इसके अलावा सुपरस्टार महेश बाबू के ट्विटर पर 7 मिलियन (70 लाख) से भी ज्यादा फैन्स को चुके हैं। गौरतलब है कि महेश की पिछली फिल्म ‘भारत आने नेनु’ थी जो बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के झंडे गाड़े थे।
बता दें कि महेश ही अकेले ऐसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग इस वक्त सबसे टॉप पर है। इस लिस्ट में तमिल एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु के 7 मिलियन और सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष के ट्विटर पर 7.83 मिलियन फैन्स हैं। लेकिन महेश ने ये 7 का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान खड़ा किया है।