जीवनशैली

टैटू करवाने से पहले इन बातों पर भी ध्यान दें

2_1446198623दस्तक टाइम्स/एजेंसी: डेस्कः टेक्सास यूनिवर्सिटी के ताजा शोध में 79 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकारा है कि उन्होंने अपना पहला टैटू बिना सोचे-समझे बनवाया और इसका उन्हें खेद है। ज्यादातर लोग टैटू के आकर्षक डिजाइंस चुनते हैं, लेकिन उसका अर्थ पता नहीं होता। ऐसे में टैटू बनवाते वक़्त अाप इन बातों पर विशेष रूप से गौर करें….
 
स्पैलिंग दो बार चेक करें: कई बार लोग अपने प्रियजनों का नाम, कोई फेमस कोट गुदवाते हैं। लेकिन डिजाइनर फोंट के चक्कर में स्पेिलंग ठीकसे चेक नहीं करते। टैटू आर्टिस्ट पर स्पेलिंग की जिम्मेदारी न छोड़ें, बल्कि डिक्शनरी, इंटरनेट पर स्पेलिंग दोबारा चेक करें, फिर बनवाएं।
 

Related Articles

Back to top button