टैरिफ धमकी पर यूरोप की नाराजगी की अमेरिकी वित्त मंत्री ने की निंदा

दावोस : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ घंटों में दावोस पहुंचने वाले हैं। ट्रंप के दावोस पहुंचने पर पूरी दुनिया की नजरें हैं, जहां वे ग्रीनलैंड और यूरोपीय देशों पर टैरिफ (Tariff) लगाने की धमकी पर बयान दे सकते हैं। दावोस में आयोजित हो रहे वैश्विक आर्थिक सम्मेलन में अमेरिका-यूरोप के बिगड़ते संबंध, ग्रीनलैंड और मौजूदा वैश्विक व्यवस्था पर खतरे का मुद्दा छाया हुआ है। इन मुद्दों को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है, लेकिन अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने टैरिफ को लेकर यूरोप की चिंता की निंदा की।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से जब ट्रंप की टैरिफ धमकी पर यूरोप की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यूरोप की निंदा की।
स्कॉट बेसेंट ने यूरोपीय संघ से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रंप के दावोस पहुंचने का इंतजार करें और एक बार यूरोपीय देश ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की चिंताओं को सुन लेंगे तो वे भी राजी हो जाएंगे।
वित्त मंत्री भले ही यूरोप की धमकी को कमतर करके आंक रहे हों, लेकिन ट्रंप की यूरोपीय देशों को टैरिफ की धमकी देने के बाद अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई।
हर सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई। एसएंडपी 143 अंक गिरकर 6,796 अंकों पर पहुंच गया। अक्तूबर के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि वे इससे जरा भी चिंतित नहीं हैं।



