लखनऊ

टैलेन्ट शो में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम पुरस्कार

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-5 की छात्रा भाव्या श्रीवास्तव को अभी हाल ही में आयोजित टैलेन्ट शो ‘एक शाम देश के नाम’ के अन्तर्गत उसकी बहुमुखी प्रतिभा हेतु प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इस टैलेन्ट शो में भाव्या ने गीत-संगीत, नृत्य व कला आदि क्षेत्रों में अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन कर पस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

Related Articles

Back to top button