स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक : दुती चंद बाहर, एथलेटिक्स में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के एथलेटिक्स स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारतीय महिला धावक दुती चंद शुरूआती दौर में ही खराब प्रदर्शन कर ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं। दुती अपना बेहतरीन प्रदर्शन दोहरा ना सकी। दुती नें 100 मीटर रेस में 11.54 सेकेंड का समय निकाला उनका राष्ट्रीय रिकार्ड 11.17 सेकंड का है। वह पांचवी हीट में सातवें और कुल 54 प्रतियोगियों में 45वें स्थान पर रहीं। दुती ने विश्व रैकिंग के आधार पर ओलंपिक में जगह बनायी थी।

वह 11.15 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार नहीं कर सकी उन्होने 200 मीटर में भी विश्व रैकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया था। वहीं, अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर किया। लेकिन वे आज पूरी तरह से लय में नहीं दिखे और फाइनल में जगह नहीं बना पाए। साबले बदकिस्मत रहे क्योकिं तीसरी हीट के शीर्ष तीन खिलाड़ी उनसे धीमा दौड़े। पर साबले उन्हें पकड़ नहीं पाए। साबले क्वालीफाइंग में 7वें नंबर पर रहे और कुल 13वें नंबर पर रहे।

Related Articles

Back to top button