मनोरंजन
टोटल धमाल जैसा रिस्पॉन्स नहीं कर पाई लुका छुपी, 6 दिन में कमाए सिर्फ 50 Cr
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/luka-chuppi-2-620x400.jpg)
बॉलीवुड डेक्स: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी’ छह दिन में 50 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है. फिल्म ने भारतीय बाजार में बुधवार तक 49.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 32.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसे टिकट खिड़की पर लुका छुपी की अच्छी सक्सेस माना जा सकता है. हालांकि फिल्म की कमाई टोटल धमाल जैसी नहीं हुई. इसकी एक वजह ‘बोल्ड टॉपिक’ भी होना हो सकता है.
वैसे दूसरे हफ्ते में लुका छुपी से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने छठवें दिन 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. लुका छुपी ने शुक्रवार को 8.01 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, रविवार को 14.04 करोड़, सोमवार को 7.90 करोड़, मंगलवार को 5.04 करोड़ और बुधवार को 4.60 करोड़ की कमाई की.