मनोरंजन

टोटल धमाल जैसा रिस्पॉन्स नहीं कर पाई लुका छुपी, 6 दिन में कमाए सिर्फ 50 Cr

बॉलीवुड डेक्स: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी’ छह दिन में 50 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है. फिल्म ने भारतीय बाजार में बुधवार तक 49.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 32.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसे टिकट खिड़की पर लुका छुपी की अच्छी सक्सेस माना जा सकता है. हालांकि फिल्म की कमाई टोटल धमाल जैसी नहीं हुई. इसकी एक वजह ‘बोल्ड टॉपिक’ भी होना हो सकता है. टोटल धमाल जैसा रिस्पॉन्स नहीं कर पाई लुका छुपी, 6 दिन में कमाए सिर्फ 50 Cr

वैसे दूसरे हफ्ते में लुका छुपी से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने छठवें दिन 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. लुका छुपी ने शुक्रवार को 8.01 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, रविवार को 14.04 करोड़, सोमवार को 7.90 करोड़, मंगलवार को 5.04 करोड़ और बुधवार को 4.60 करोड़ की कमाई की.

क्या है फिल्म की कहानी?

लुका छुपी स्मॉल टाउन के गुड्डू शुक्ला (कार्तिक आर्यन) और रश्मि तिवारी (कृति सेनन) की कहानी है. ये फिल्म लिव इन रिलेशनशिप पर बेस्ड है. फैमिली ड्रामे वाली इस फिल्म में दिखाया गया है कि गुड्डू शुक्ला मथुरा में एक केबल न्यूज चैनल का स्टार रिपोर्टर है. वह शादी के लिए रश्मि को प्रपोज करता है. इसके बाद दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं. लेकिन दोनों लिवइन में रहते हुए शुरुआत में ही शादीशुदा बताने की गलती कर बैठते हैं. और इसी के बाद से ही फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने मिलते हैं. फिल्म में भरपूर कॉमेडी का तड़का भी है.

बता दें कि लुका छुपी कार्तिक आर्यन के करियर में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.

Related Articles

Back to top button