जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी के एक खास तरह की टोपी पहनने से इनकार करने पर व्यंग्य किया है। इस तरह की टोपी ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग पहनते हैं। उन्होंने ट्विटर पर मोदी को विभिन्न तरह की टोपियां पहने हुए पोस्ट किया है लेकिन इनके बीच किसी भी तस्वीर में वे मुसलमानों द्वारा पहने जाने वाली टोपी में नहीं हैं। मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘समस्या यह नहीं है कि आप (नरेंद्र मोदी) टोपी/पगड़ी पहनने से इनकार करते हैं बल्कि यह है कि आप एक खास तरह की टोपी पहनने से इनकार करते हैं।’’ हिंदु बहुल जम्मू हो या मुस्लिम बहुल कश्मीर की घाटी अपनी चुनावी रैलियों में अब्दुल्ला मोदी को अक्सर निशाना बनाते रहते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ भविष्य में किसी भी किस्म के गठबंधन से इनकार किया है। अब्दुल्ला वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे।