टोल प्लाजा पर दबंगई के चलते इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया पर मुकदमा दर्ज
आगरा : भारतीय जनता पार्टी के इटावा से सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आज सुबह टोल कर्मियों के साथ की गई मारपीट में मुकदमा दर्ज हो गया है। कठेरिया और एक अन्य के खिलाफ एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कठेरिया टोलकर्मी को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार टोलकर्मियों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टोलकर्मियों का मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही जो वीडियो उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया है उसकी समीक्षा की जा रही है। जो भी लोग इसमें शामिल हैं उन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सांसद के प्रवक्ता शरद चौहान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सांसद की गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया था। जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी। प्रवक्ता के अनुसार सुबह दिल्ली से आते वक्त रहनकला टोल पर आठ दस अराजक तत्वों ने लाठी डंडे लेकर हमला बोल दिया। सांसद कठेरिया जैसे ही गाड़ी से उतरे तो हमलावर उनकी तरफ आने लगे। उनकी जान बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सांसद द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष एत्मादपुर को फोन पर लगाया गया लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था। इतनी ही देर में पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी आने पर हमलावर फरार हो गए। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।