अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप और जिनपिंग मिलकर करेंगे दक्षिण एशिया से आतंक का सफाया, बनी सहमति

चीन ने कहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण एशिया में आतंकवाद से लड़ने, शांति और स्थिरता की स्थापना के लिए सहमत हुए हैं। यह बात मायने रखती है क्योंकि आतंकवाद को लेकर अमेरिका पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है।ट्रंप और जिनपिंग मिलकर करेंगे दक्षिण एशिया से आतंक का सफाया, बनी सहमति
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान पर चर्चा की। ताकि भविष्य में वहां शांति रहे और वह आतंकवादियों की पनाहगाह न बन सके। हालांकि प्रवक्ता ने यह जानकारी नहीं दी कि बातचीत के दौरान पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर चर्चा हुई या नहीं। बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि आतंकवादी मानवता के लिए खतरा है। वे और जिनपिंग कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को मिलकर रोकेंगे। 

Related Articles

Back to top button