ज्ञान भंडार
ट्रंप के एक ट्वीट ने मचाया शेयर मार्केट में बवाल, बोइंग के 678 करोड़ साफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शब्दों की वजह से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही भूचाल नहीं लाते बल्कि उनके शब्द पूंजी बाजार पर सीधे तौर पर असर डालते हैं। ट्रंप के एक ट्वीट की वजह से यूएस की विमान बनाने वाली कंपनी के स्टॉक मार्केट से एक अरब डॉलर (678 करोड़) गाएब हो गए।
इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक ट्रंप के जिस ट्वीट से स्टॉक मार्केट में भूचाल आया उसमें कहा गया कि कंपनी एक नया 747 एयर फोर्स वन प्लेन बना रहा है जिसकी कीमत कंट्रोल से ज्यादा है। सरकार कंपनी के साथ करार खत्म करे!।
ये ट्वीट शिकागो ट्रिब्यून में छपी उस खबर के तुरंत बाद आया जिसमें बोइंग के सीईओ ने ट्रंप की अन्तरराष्ट्रीय व्यापार नीति पर संदेह जाहिर किया था।