अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप के समर्थन में हुई रैली के दौरान झड़प

घटना अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया की

न्यूयार्क (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की ओर से आयोजित रैली के दौरान ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यह घटना अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया तट पर हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार कल ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच कई जगहों पर झड़पे हुयी।

ये भी पढ़ें:- गोलीबारी के बाद हमलावर ने किया सरेंडर

ट्रंप के समर्थन में हुई रैली के दौरान झड़प

 

ये भी पढ़ें:- बीकानेर की तनुश्री पारीक बनी देश की पहली महिला बीएसएफ अधिकारी

एक ट्रंप समर्थक ने रैली का विरोध कर रहे एक युवक पर काली मिर्च से स्प्रे कर दिया जिसके बाद दोनो गुटो के बीच झड़प शुरू हो गयी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि आज मेक अमेरिका ग्रेट रैली के दौरान काले कपड़े पहने कई ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों ने रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों को आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। वे लोग गुट बनाकर मोटरसाइकिल से रास्ते में खडें रहे,जिसके बाद दोनों गुटों में हाथा पाई की नौबत आ गयी जिसके बाद यह झगड़ा और बढ़ गया। वहीं ट्रंप ने कल ट्वीट कर कहा था,’आप लोगों को आज ट्रंप रैलियां आयोजित करने के लिये शुक्रिया। अविश्वसनीय समर्थन। हम फिर से अमेरिका को महान बनायेंगे।

Related Articles

Back to top button