अन्तर्राष्ट्रीय
ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर दिखाई नरमी, कहा- सैन्य हमला पहला विकल्प नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि सैन्य हमले परमाणु लैस उत्तर कोरिया के खिलाफ पहला विकल्प नहीं है लेकिन वह इसे पूरी तरह से खारिज भी नहीं कर रहे हैं। उत्तर कोरिया द्वारा छठवां परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद ट्रंप ने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ फोन पर कोरियाई प्रायद्वीप की हालात पर चर्चा के दौरान यह बात कही।
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
इसके बावजूद मेरा कहना है कि सैन्य विकल्प मेरी पहली पसंद नहीं है लेकिन हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं। गौरतलब है कि चीन उत्तर कोरिया का प्रमुख भागीदार देश है। वहीं, चीनी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के विवाद को वार्ता से सुलझाने को कहा है।