अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

ट्रंप ने किम जोंग को कहा ‘पागल’, बोले- रॉकेट दागने के लिए खुला नहीं छोड़ सकते

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। अब ट्रंप ने कहा है कि आने वाले वक्त में वह जल्द ही किम जोंग को सबक सिखाएंगे। यूएस के अलबामा राज्य में हुई एक रैली में बोलते हुए ट्रंप ने कहा हम लोग एक पागल आदमी को ऐसे खुला नहीं छोड़ सकते जो कि जहां मन आए वहां रॉकेट दागता रहे। इससे एक दिन पहले किम जोंग ने डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक तौर पर बीमार बताया था। 
अब ट्रंप ने किम जोंग को कहा 'पागल', बोले- रॉकेट दागने के लिए खुला नहीं छोड़ सकतेरैली में ट्रंप ने किम जोंग को ‘रॉकेट मैन’ कहा। जिसे सुन वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं।  ट्रंप ने इस शब्द का इस्तेमाल युनाइटेड नेशन (यूएन) की जनरल मीटिंग में दिए गए अपने भाषण के दौरान भी किया था। वह ट्रंप का पहला भाषण था। रैली में ट्रंप ने अमेरिका की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि पहले की सरकारों ने जिम जोंग को सही से डील नहीं किया था।

अपने भाषण से पहले ट्रंप ने ट्विटर पर भी किम जोंग पर निशाना साधा था। ट्वीट में ट्रंप ने लिखा था कि जिम जोंग सच में एक पागल इंसान हैं जिनको अपने लोगों के भूखे रहने या फिर मर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ट्रंप ने आगे लिखा कि किम जोंग उन को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो पहले कभी नहीं हुआ होगा।

Related Articles

Back to top button