अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्रंप की बधाई की खबर ट्वीट के माध्यम से साझा की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली बधाई की प्रशंसा करता हूं । उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए आज शाम शाम फोन किया। डोनाल्ड ट्रंप, आपको धन्यवाद। उल्लेखनिय है कि पीएम मोदी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से बीजेपी के शासन काल के तीन सालों का हिसाब देंगे।
ओवैसी ने कहा, धर्मगुरुओं के कहने से मस्जिद थोड़े ही दे देंगे
पीएम मोदी अपने संबोधन में एक कर प्रणाली (GST) और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी उपलब्धियों का भी बखान करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के लिए पीएम मोदी ने जनता से सुझाव भी मांगे थे। जिनमं शैक्षिक, पर्यावरणीय जैसे मुद्दे शामिल थे।