ट्रंप-पुतिन की जल्द होगी मुलाकात, लेकिन अभी इसकी कोई योजना नहीं: व्हाइट हाउस
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फिर से निर्वाचित उनके रूसी समकक्ष व्लादीमिर पुतिन के बीच बैठक को लेकर कोई विशेष योजना नहीं है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, ट्रंप द्वारा पुतिन से जल्द ही मिलने की संभावना जाहिर करने के बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस का यह बयान आया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी साराह सैंडर्स ने कहा, ‘इस समय कोई विशेष योजना नहीं है। लेकिन रूस के साथ हम वार्ता जारी रखना चाहते हैं।‘ व्हाइट हाउस में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद से मुलाकात के पहले ट्रंप ने रिपोर्टरों को बताया कि पुतिन के साथ उनकी फोन पर वार्ता हुई है जिसके बाद मिलने की संभावना है।
ट्रंप ने बताया कि वे वाशिंगटन और मॉस्को के बीच हथियारों और यूक्रेन, सीरिया व कोरियाई प्रायद्वीप पर चर्चा कर सकते हैं। ट्रंप ने यह भी बताया कि पुतिन की जीत पर उन्होंने बधाई दी जिसके लिए देश में उनकी काफी आलोचना हुई। फोन कॉल के दौरान ब्रिटेन में पूर्व रूसी राजनयिक पर मास्को के कथित हमले मामले को ट्रंप द्वारा नहीं उठाए जाने को लेकर भी उनकी निंदा की गयी।