अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन में तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से तीन भारतीय-अमेरिकियों की प्रमुख सरकारी पदों पर नियुक्ति की पुष्टि की है, जिसमें एक को ट्रम्प प्रशासन के जज के रूप में शामिल किया गया है। अमेरिकी प्रशासन में नेल चटर्जी को फेडरल इनर्जी रेगुलेटरी कमीशन का सदस्य और विशाल अमिन को IP का इनफोर्समेंट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

अपनी बेगुनाही साबित करूंगी : यिंगलक

ट्रंप प्रशासन में तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारीवहीं कृष्ण उर्स को पेरू का यूएस अंबेडसर बनाया गया है। निक्की हले के बाद कृष्ण उर्स दूसरी भारतीय-अमेरिकी हैं जो अंबेडसर पद के लिए चुनी गई हैं। चुने गए अमिन इंटैलेक्चुअल प्रॉपर्टी के इनफोर्समेंट के लिए जिम्मेदार होंगे। अमीन वर्तमान में हाउस न्यायपालिका समिति के वरिष्ठ वकील हैं। सदन की न्यायिक समिति के अध्यक्ष कांग्रेसी बॉब गुडलेट ने कहा, विशाल अमीन मेरे स्टाफ का मूल्यवान सदस्य रहे हैं और अमेरिका के रचनाकारों की ओर से एक अथक वकील बने रहेंगे।

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स ने इस गेम को लेकर जताई चिंता

व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश के प्रशासन में घरेलू नीति के सहयोगी निदेशक के रूप में और वाणिज्य विभाग में सचिव के कार्यालय में विशेष
सहायक और नीति के लिए सहयोगी निदेशक के रूप में सेवा की है। 

वहीं चटर्जी ने मैककोनेल की सेवा करने से पहले, राष्ट्रीय ग्रामीण इलेक्ट्रिक कोऑपरेटिव एसोसिएशन के लिए सरकारी संबंधों में एक प्रिंसिपल के रूप में काम किया। उर्स ने
आर्थिक मुद्दों में विशिष्ट किया है और दक्षिण अमेरिका के एंडीन क्षेत्र में व्यापक नीति अनुभव विकसित किया है। उन्होंने वॉशिंगटन, डीसी में सात संयुक्त राज्य दूतावासों के
साथ ही वरिष्ठ नेतृत्व की स्थिति में काम किया है।

 

Related Articles

Back to top button