ट्रंप बोले-मैं पियक्कड़ नहीं हूं, मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी नही पी बीयर
ट्रंप ने कहा कि कावानाह के खिलाफ जांच के तहत एफबीआई जिससे चाहे उससे बात कर सकती है और पूछताछ कर सकती है। हालांकि, ट्रंप ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जांच पूरी होने तक उनके पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं है। एफबीआई को कावानाह के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं प्लान बी के बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि मुझे उम्मीद है कि उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। मुझे उम्मीद है कि मेरी सोच के मुताबिक ही रिपोर्ट आएगी। मैं समझता हूं कि ऐसा होगा। मैं उम्मीद करता हूं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लेकिन देखिए, मैं आपकी तरह ही इंतजार कर रहा हूं। निश्चित तौर पर, यदि उन्हें कुछ नजर आता है, तो मैं उस पर विचार करूंगा। निश्चित तौर पर। मैं खुले दिमाग का हूं। वहां जो भी व्यक्ति नियुक्त होगा, वह काफी लंबे समय तक पद पर रहेगा। मैं खुले दिमाग का हूं। मेरा मानना है कि वह अच्छे इंसान हैं।’’ ट्रंप ने यह भी कहा कि कावानाह के साथ बहुत बुरा सुलूक हुआ है।