राज्य
ट्रकों की हड़ताल खत्म, इस अफसर ने ट्वीट कर खोली पोल
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल खत्म हो गई, लेकिन एक दिग्गज ने ट्वीट करके हड़ताल की सच उजागर किया है। 5 दिन से चल रही हड़ताल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत के बाद खत्म हुई।
गडकरी ने यूनियनों को आश्वासन दिया कि मांगों पर गौर करने के लिए समिति गठित कर दी गई है और मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। गठित की गई समिति को 15 दिसंबर तक रिपोर्ट देनी है।
हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्विटर के जरिए ट्रक आपरेटरों की हड़ताल पर निशाना साधा है।
खेमका ने ट्वीट किया- ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असली मुद्दा टोल गेटों पर लगे वेट-इन-मोशन डिवाइस (वाहनों का भार मापने वाले यंत्र) हैं।
उन्होंने आगे लिखा है, ओवरलोडेड ट्रक या फिर ओवर डायमेंशनल (अतिरिक्त चौड़ी बॉडी) वाले वाहन सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
देश भर में ट्रक ऑपरेटर टोल प्लाजा हटाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 5 दिन से हड़ताल पर थे। हाईवे से टोल प्लाजा हटाना उनकी मुख्य मांग है। आपरेटरों की दलील है कि इससे ट्रकों को घंटों सड़क पर खड़ा रखना पड़ता है। इससे समय और डीजल दोनों की बर्बादी होती है।
प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रह चुके अशोक खेमका का आया ट्वीट ट्रक आपरेटरों की हड़ताल की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। खेमका का उस समय तबादला कर दिया था, जब उन्होंने ओवरलोडेड ट्रकों पर शिकंजा कस दिया था।