ज्ञान भंडार

ट्रक की टक्कर से खाई में गिरा टेम्पो, एक की मौत और सात घायल

accidents1बड़वानी . मध्य प्रदेश बड़वानी में बकवाड़ी के समीप एक ट्रक की टक्कर से टेम्पो खाई में जा गिरा, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बकवाड़ी के नजदीक डेब नदी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सवारियों से भरे टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सवारियों समेत टेम्पो गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में टेम्पो सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.

घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दी और खाई से घायलों को निकालना शुरू किया. जिसके बाद 108 एंबुलेंस ने मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फिलहाल, पुलिस ने हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button