दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर के तालगांव में ट्रक की टक्कर से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के अनुसार मेंहदीपुर गांव के पास स्कूल जा रही एक छात्रा सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसके दोनो पैर कुचल गए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सडक पर जाम लगा दिया और एक छप्पर में आग लगा दी। कुछ वाहनों में तोडफोड भी की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। छात्रा को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Back to top button