ज्ञान भंडार
ट्रक-बस में भीषण टक्कर, 20 से ज्यादा घायल, गेट काटकर ड्राइवर को निकाला गया बाहर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/truck-bus-accident-khandwa.jpg)
उज्जैन. मध्य प्रदेश देवास जिले में बस, मिनी ट्रक और कार की टक्र में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एबी रोड पर नावदा फाटे के पास ग्वालियर से आ रही वीडियो कोच बस (MP-41 P 1595) अनियंत्रित होकर कार से टकराई और फिर उसने मिनी ट्रक को टक्कर मार दी.
हादसा इतना भयावह था कि बस का ड्राइवर अंदर ही फंस गया था. बड़ी मुश्किल से बस के एक हिस्से को अलग कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया. बस के अलावा कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से जिला अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल है.