अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रम्प का मार्स पर इंसान को भेजने का प्लान, NASA को दिए 20 बिलियन डॉलर

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प मार्स पर इंसान को भेजना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक बिल पर दस्तखत किए हैं। इसमें नासा के प्रोग्राम्स के लिए 19.5 बिलियन डॉलर (127 हजार करोड़ रुपए) की मंजूरी दी गई है। इसमें मार्स पर इंसान भेजना भी शामिल है। 2030 तक पूरा होना है प्लान…
ट्रम्प का मार्स पर इंसान को भेजने का प्लान, NASA को दिए 20 बिलियन डॉलर
– ट्रम्प ने नासा ट्रांजिशन अथॉरिटी एक्ट पर दस्तखत किए हैं। इसमें 2030 तक इंसान के साथ मार्स पर मिशन भेजने का प्लान है।
– ट्रम्प ने कहा, “करीब छह दशकों से नासा का काम लाखों अमेरिकियों को दूर की दुनिया और यहां धरती पर उससे बेहतर जिंदगी के बारे में सोचने के लिए इंस्पायर करता रहा है। मुझे इस बिल पर दस्तखत करके खुशी हुई। लंबे समय बाद ऐसे किसी बिल पर दस्तखत हो रहे हैं, जो नासा के खास मिशन स्पेस में इंसान को भेजना, स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रति हमारे कमिटमेंट को बताता है।”
– ट्रम्प ने इस बिल को जॉब तैयार करने वाला और नासा के लिए वरदान बताया।
 
बिल में एस्ट्रोनॉट्स की सेहत का भी ख्याल
– ट्रम्प ने कहा, “जॉब्स के साथ ही इस बिल में हमारे हिम्मती एस्ट्रोनॉट्स की सेहत पर सर्विस के दौरान पड़े असर की मेडिकल मॉनिटरिंग और इलाज के इंतजाम का भी जिक्र है। यह बिल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का 2024 तक इस्तेमाल किए जाने का भी सपोर्ट करता है।”
 
कैसा है मार्स?
– मार्स धरती से करीब 5.49 करोड़ किलोमीटर और सूर्य से करीब 22.79 करोड़ किलोमीटर दूर है।
– इसका डायमीटर 6794 किलोमीटर यानी धरती से करीब आधा है।
– इस पर आयरन ऑक्साइड बहुत ज्यादा है, जिससे यह यह लाल नजर आता है। इसीलिए इसे रेड प्लेनेट भी कहते हैं।
– इसका एवरेज टेम्परेचर -55 डिग्री है। इस पर टेम्परेचर 27 डिग्री सेल्सियस से 133 डिग्री सेल्सियस तक बदल सकता है।
 

Related Articles

Back to top button