अन्तर्राष्ट्रीय
ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने के विरोध में हैं 59 प्रतिशत मतदाता

वाशिंगटन : अमेरिकी विश्वविद्यालय में कराये गए मतदान से खुलासा हुआ है कि अमेरिका के अधिकांश मतदाताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में नहीं हैं। विश्व विद्यालय के मतदान में 35 प्रतिशत मतदाताओं ने श्री ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 59 मतदाताओं ने इसके विरोध में वोट डाला। इस दौरान हालांकि 58 प्रतिशत मतदाताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि कांग्रेस (संसद) को श्री ट्रम्प पर लगे अनैतिक तथा गैरकानून व्यवहार के आरोपों की जांच करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्री ट्रम्प के पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन ने पिछले सप्ताह कांग्रेस में दिये गए बयान में उन पर प्रचार वित्त उल्लंघन और संभावित कर धोखाधड़ी सहित कई अपराधिक वारदाताओं में शामिल होने का आरोप लगाया था।