ट्रम्प ने जीती राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पांचवीं बहस
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन:डोनॉल्ड ट्रम्प ने अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की प्रक्रिया के तहत लॉस वेगास में आयोजित पांचवीं बहस में जीत दर्ज की । यह बहस मुख्य रूप से विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित थी। वन अमरीकन न्यूज नेटवर्क की आेर से आयोजित मतदान के अनुसार न्यूयार्क के रियल स्टेट कारोबारी 69 वर्षीय ट्रम्प को पंजीकृत रिपब्लिकन मतदाताओं में से 35 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला जबकि टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज को 25 प्रतिशत का समर्थन मिला । मतदान के परिणामों के अनुसार मार्को रबियो 14 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे । 26 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि बुश मंगलवार रात को असफल रहे । मतदान के अनुसार नौ प्रतिशत मतदाताओं ने क्रिस क्रिस्टी को वोट दिया जबकि हेवलेट पैकर्ड की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ली फियोरीना और बेन कार्सन पांच पांच प्रतिशत मतों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने की आकांक्षा रखने वाले प्रतिभागी पेरिस और सान बर्नार्डिनो में आतंकवादी हमलों के बाद पहली बार एक मंच पर एकत्र हुए थे। यह बहस दो घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया।