व्यापार

‘ट्राई एंड बाई’ भरोसे के साथ आभूषण बेचेगी ज्वैल्सीफाई

gold jwelsनयी दिल्ली। ईकामर्स ज्वैलरी ब्रांड ज्वैल्सीफाई ने ‘ट्राई एंड बाई’ सुविधा के साथ आभूषण खरीदने की योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत दिल्ली के उपभोक्ता किसी भी आभूषण को खरीदने से पहले जांच-परख सकते हैं और पसंद आने पर आभूषण खरीद सकते हैं अन्यथा कंपनी को वापस कर सकते हैं। ज्वैल्सीफाई के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हार्दिक कपूर ने कहा, ‘‘आभूषण खरीदना एक भावनात्मक निर्णय होने के साथ बड़ा निवेश भी है। इसलिए हमने ग्राहकों की पसंद को सबसे ऊपर रखते हुये यह नया तरीका अपनाया है।’’ उल्लेखनीय है कि ज्वैल्सीफाई उच्च गुणवत्ता वाली आभूषण बिक्रेता कंपनी है। कंपनी के आभूषण को उच्च गुणवत्ता के प्रमाणपत्र प्राप्त हैं।

Related Articles

Back to top button