राष्ट्रीय

ट्रिपल तलाक़ को लेकर यदि चले गए UN तो हो जाएगी पीएम मोदी की….

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने ट्रिपल तलाक पर कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को परेशान करना नहीं छोड़ा तो वे यूएन में अपील करेंगे। उनका आरोप था कि केंद्र नीत सरकार के माध्यम से भाजपा मुसलमानों को आपस में लड़वा रही है और तीन तलाक का मसला सामने रख रही है।

ये भी पढ़ें: अब नहीं चलेगी बिल्डरों की मनमानी, आज से लागू हुआ रीयल एस्टेट कानून

उन्होंने आरोप लगाया कि बुर्के में ढांककर नकली महिलाओं को तीन तलाक के विरूद्ध आंदोलन में शामिल किया जा रहा है जिससे यह लगे कि महिलाऐं इसके विरूद्ध हैं। उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि यदि हम संयुक्त राष्ट्र में चले गए तो फिर पीएम नरेंद्र मोदी को समूचे विश्व में अपमानित होना होगा।

ये भी पढ़ें: 5 मई को भारत सार्क देशों को ‘उपहार’ में देगा एक नया उपग्रह

उन्होंने तीन तलाक पर एक जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा टांडा में हुई थी। उनका कहना था कि जो 7 फेरे लेने के बाद अपना पति धर्म पूरा नहीं कर पाया तो फिर वह दूसरों की पत्नियों को लेकर क्या कहेगा। उसे दूसरे की पत्नियों के अधिकार की फिर्क नहीं करना चाहिए। उन्होंने शरीयत पर जोर देते हुए कहा कि इस मामले में तो शरीयत ही प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button