लखनऊ : मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की सहायता से ट्रिपल सेवन क्लब ने क्रिएटिव प्राइजमनी ग्लोरी कप का खिताब हीरोज को 25 रन से हराकर अपने नाम कर लिया। क्रिएटिव ग्रुप के सहयोग से व टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पीएसएलडी ग्रुप, एयरसन और देशहरी फार्म द्वारा प्रायोजित टूर्नामेंट के एलडीए स्टेडियम अलीगंज में खेले गए फाइनल में ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 125 रन बनाए। अनिल सिंह ने 20 रन एवं षैलेंद्र सिंह व आरपी सिंह (19-19) की उम्दा पारी खेली। हीरोज से इमरान व गुलाब ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में हीरोज लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 100 रन ही बना सका। टीम से गुलाब (27) व सलमान (23) ने भरपूर कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रिपल सेवन क्लब से अनिल लाल ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ऋषि दुबे, उपेंद्र व आरपी सिंह को दो-दो विकेट चटकाए। विशिष्ट पुरस्कारों में राहुल (ट्रिपल सेवन) मैन ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (तीन-तीन हजार) चुने गए तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनिल लाल (तीन हजार) चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्कवाड्रन लीडर जेबी सक्सेना, विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रताप सिंह (वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियन) एवं टेक्नो ग्रुप के एमडी श्री अग्रवाल ने विजेता ट्रिपल सेवन क्लब को 40 हजार रूपए का नगद पुरस्कार व विजेता ट्राफी और उपविजेता हीरोज को 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।