स्पोर्ट्स

ट्रिपल सेवन क्लब फाइनल में, ड्रीम बिल्डर्स को 36 रन से दी मात

क्रिएटिव ग्लोरी कप :  मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (नाबाद 43 रन, तीन विकेट)

लखनऊ : मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (नाबाद 43 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से ट्रिपल सेवन क्लब ने क्रिएटिव ग्लोरी कप के दूसरे सेमीफाइनल में ड्रीम बिल्डर्स को 36 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। एनआर स्टेडियम में खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। अनिल लाल ने नाबाद 43 रन (36 गेंद, 4 चौके) की उम्दा पारी खेली। आरपी सिंह (नाबाद 29 रन, 17 गेंद, दो चौके, दो छक्के), अनिल सिंह (27 रन, 26 गेंद, दो चौके, एक छक्का) व राहुल (26 रन, 24 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) ने भी उम्दा बल्लेबाजी की।

ड्रीम बिल्डर्स से हनीफ खान ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैयद शमी, आशु पंडित व सुरेंद्र कुमार को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रीम बिल्डर्स अनिल लाल की हैट्रिक के आगे टिक नहीं सका और निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 111 रन ही बना सका। जनमय यादव (34 रन, 25 गेंद, एक चौका), अभिलाष पांडे (25 रन, 24 गेंद, तीन चौके) व यूसुफ सफवई (24 रन, 19 गेंद, 1 चौका, एक छक्का) ही टिक कर खेल सके।

ट्रिपल सेवन क्लब से अनिल लाल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और चार ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अनिल लाल ने 17वें ओवर की पहली, दूसरी व तीसरी गेंद पर विकेट झटकते हुए हैट्रिक पूरी की। वहीं रिषि लाल ने दो विकेट चटकाए। राहुल, आरपी सिंह व अरविंद मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हीरोज व ट्रिपल सेवन क्लब के मध्य दस दिसम्बर को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button